महाराष्ट्र में सोयाबीन फसल को नुकसान से तेल-तिलहन कीमतों में सुधार

punjabkesari.in Wednesday, Oct 14, 2020 - 04:13 PM (IST)

नयी दिल्ली, 14 अक्टूबर (भाषा) विदेशी बाजारों में सुस्ती के रुख के बीच महाराष्ट्र में बरसात के कारण सोयाबीन फसल को हुए नुकसान तथा मूंगफली की निर्यात मांग बढ़ने के कारण स्थानीय तेल-तिलहन बाजार में बुधवार को लगभग सभी तेलों की कीमतों में सुधार आया। बृहस्पतिवार को सीपीओ के आयात शुल्क मूल्य में वृद्धि किये जाने की संभावना के कारण इस तेल की कीमत में भी सुधार दिखा जबकि बाजार में इसकी मांग अधिक नहीं है।

बाजार सूत्रों ने कहा कि मध्य प्रदेश में जहां अगस्त माह के दौरान बरसात की कमी से सोयाबीन की फसल 20-30 प्रतिशत प्रभावित हुई वहीं महाराष्ट्र में तीन-चार दिन से जारी बरसात के कारण लातूर, वासिम, नांदेड़ सहित लगभग 10 स्थानों पर सोयाबीन फसल को 25 से 30 प्रतिशत का नुकसान पहुंचा है।

उन्होंने कहा कि सोयाबीन फसल को हुए नुकसान और इसके तेल उत्पादन के प्रभावित होने की आशंका को देखते हुए सरकारी तिलहन बिक्री करने वाली एजेंसियों को सरसों की सीमित मात्रा में बिकवाली करनी चाहिये।

त्योहारी मौसम में सरसों तेल की मांग बढ़ने तथा हरियाणा और राजस्थान में नाफेड को सरसों बिक्री के लिए पहले के मुकाबले बढ़ी हुई यानी क्रमश: 5,158 रुपये और 5,352 रुपये क्विन्टल के हिसाब से बोली मिलने से सरसों तेल-तिलहनों की कीमतों में भी सुधार दर्ज हुआ।

दूसरी ओर निर्यात मांग के बढ़ने से मूंगफली दाना और इसके तेल कीमतों में पर्याप्त सुधार आया।

बाकी तेल तिलहनों के भाव पूर्ववत बने रहे।


तेल तिलहन बाजार में थोक भाव इस प्रकार रहे- (भाव- रुपये प्रति क्विंटल)
सरसों तिलहन - 5,590 - 5,630 (42 प्रतिशत कंडीशन का भाव) रुपये।

मूंगफली दाना - 5,075- 5,125 रुपये।

मूंगफली तेल मिल डिलिवरी (गुजरात)- 12,650 रुपये।

मूंगफली साल्वेंट रिफाइंड तेल 1,910 - 1,960 रुपये प्रति टिन।

सरसों तेल दादरी- 11,050 रुपये प्रति क्विंटल।

सरसों पक्की घानी- 1,720 - 1,870 रुपये प्रति टिन।

सरसों कच्ची घानी- 1,840 - 1,950 रुपये प्रति टिन।

तिल मिल डिलिवरी तेल- 11,000 - 15,000 रुपये।

सोयाबीन तेल मिल डिलिवरी दिल्ली- 10,150 रुपये।

सोयाबीन मिल डिलिवरी इंदौर- 9,950 रुपये।

सोयाबीन तेल डीगम- 9,120 रुपये।

सीपीओ एक्स-कांडला- 8,070 रुपये।

बिनौला मिल डिलिवरी (हरियाणा)- 9,100 रुपये।

पामोलीन आरबीडी दिल्ली- 9,400 रुपये।

पामोलीन कांडला- 8,600 रुपये (बिना जीएसटी के)।

सोयाबीन तिलहन मिल डिलिवरी भाव 4,095 - 4,120 लूज में 3,965 -- 3,995 रुपये।

मक्का खल (सरिस्का) - 3,500 रुपये

यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Recommended News

Related News