लाइफ एसेंशियल्स ने तैयार किए आईआईटी बंबई की प्रौद्योगिकी पर आधारित कोविड-19 सुरक्षा उत्पाद

punjabkesari.in Tuesday, Oct 13, 2020 - 08:28 PM (IST)

नयी दिल्ली, 13 अक्टूबर (भाषा) लाइफ एसेंशियल्स पर्सनल केयर ने मुंबई स्थित भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) की तकनीक की मदद से कोविड-19 समेत अन्य विषाणुओं एवं कवकों से सुरक्षा प्रदान करने वाले एल्कोहल मुक्त सैनेटाइजर, स्प्रे पेश करने की मंगलवार को घोषणा की।

कंपनी ने एक विज्ञप्ति में कहा कि इन उत्पादों की विशेषता इनका एल्कोहल, ब्लीच एवं अन्य हानिकारक रसायनों से मुक्त होना है। कंपनी का दावा है कि इकोरसानीटीएम प्रौद्योगिकी जीवाणु, विषाणु और कवक रोधी है। परीक्षण में सीधे लगाने पर इसे कोरोना वायरस के नमूनों को निष्क्रिय करने वाला भी पाया गया।

कंपनी के निदेशक अमनदीप सिंह ने कहा, ‘‘कंपनी के सुरक्षा स्प्रे लोगों को एल्कोहल और ब्लीच आधारित उत्पादों के दुष्प्रभावों की ज्यादा चिंता किए बिना घातक वायरस के संपर्क में आने की आशंका को घटाते हैं। ये उत्पाद अमेजन और फ्लिपकार्ट जैसे ई-वाणिज्य मंचों पर भी उपलब्ध हैं।’’
इकोरसानीटीएम प्रौद्योगिकी पर शोध का नेतृत्व करने वाली आईआईटी बंबई के जैव विज्ञान और जैव अभियांत्रिकी विभाग की चेयर प्रोफेसर रिंती बनर्जी ने कहा, ‘‘हम इस महामारी के पहले से बैक्टीरिया को मारने वाले सुरक्षित और प्राकृतिक उत्पादों पर काम कर रहे हैं। इकोरसानीटीएम के लिए पेटेंट दाखिल किया जा चुका है। यह प्रौद्योगिकी प्राकृतिक, जैविक रूप से नष्ट होने में सक्षम अवयवों से बना है जो मानव उपयोग के लिए सुरक्षित माना जाता है और एल्कोहल या ब्लीच से मुक्त है।’’


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Recommended News

Related News