वाल्ट डिज्नी एपीएसी का अध्यक्ष, स्टार एंड डिज्नी इंडिया का चेयरमैन पद छोड़ेंगे उदय शंकर

punjabkesari.in Thursday, Oct 08, 2020 - 11:07 AM (IST)

नयी दिल्ली, आठ अक्टूबर (भाषा) मीडिया और मनोरंजन क्षेत्र की वैश्विक कंपनी वाल्ट डिज्नी कंपनी ने बृहस्पतिवार को कहा कि उदय शंकर 31 दिसंबर 2020 से उसके एशिया पैसिफिक (एपीएसी) व्यवसाय के अध्यक्ष और स्टार एंड डिज्नी इंडिया के चेयरमैन पद से हट जायेंगे।

शंकर ने अन्य उद्यमी हितों को लेकर यह निर्णय लिया है।

डिज्नी की चेयरमैन (डायरेक्ट-टू-कंज्यूमर और इंटरनेशनल खंड) रेबेका कैंपबेल ने एक बयान में कहा, ‘‘शंकर 31 दिसंबर 2020 से वाल्ट डिज्नी कंपनी एपीएसी के अध्यक्ष और स्टार एंड डिज्नी इंडिया के चेयरमैन पद से हट जायेंगे।’’
कंपनी ने कहा कि शंकर उत्तराधिकारी की तलाश को लेकर अगले तीन महीने कैंपबेल के साथ मिलकर काम करेंगे।

शंकर फरवरी 2019 से वाल्ट डिज्नी कंपनी एपीएसी के अध्यक्ष और स्टार एंड डिज्नी इंडिया के चेयरमैन हैं।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Related News