केमकॉन स्पेशियल्टी केमिकल्स की शानदार शुरुआत, पहले दिन शेयर में 72 प्रतिशत का उछाल

punjabkesari.in Thursday, Oct 01, 2020 - 06:23 PM (IST)

नयी दिल्ली, एक अक्टूबर (भाषा) केमकॉन स्पेशियल्टी केमिकल्स के शेयर ने बृहस्पतिवार को शेयर बाजारों में जबर्दस्त शुरुआत की। कंपनी का शेयर कारोबार के पहले दिन 72 प्रतिशत की बढ़त के साथ बंद हुआ। कंपनी के शेयर का निर्गम मूल्य 340 रुपये था।
बीएसई में कंपनी का शेयर शुरुआती कारोबार में 114.98 प्रतिशत की बढ़त के साथ 730.95 रुपये पर पहुंच गया। दिन में कारोबार के दौरान एक समय यह 118.76 प्रतिशत की बढ़त के साथ 743.80 रुपये पर पहुंच गया। अंत में यह 72 प्रतिशत के लाभ के साथ 584.80 रुपये पर बंद हुआ।
इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में कंपनी का शेयर 731 रुपये पर सूचीबद्ध हुआ। यह निर्गम मूल्य से 115 प्रतिशत अधिक है। अंत में यह 72 प्रतिशत के लाभ के साथ 584.80 रुपये पर बंद हुआ।
बीएसई में कंपनी का बाजार पूंजीकरण 2,142.16 करोड़ रुपये रहा। बीएसई में कंपनी के 19.45 लाख शेयरों का कारोबार हुआ। वहीं एनएसई में 1.57 करोड़ रुपये के शेयरों का कारोबार हुआ।
पिछले महीने केमकॉन स्पेशियल्टी केमिकल्स के 318 करोड़ रुपये के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को 149 गुना अभिदान मिला था। आईपीओ के लिए मूल्य दायरा 338 से 340 रुपये प्रति शेयर रखा गया था।
वडोदरा की इस कंपनी का अपने महत्वपूर्ण ग्राहकों लॉरस लैब्स, अरविंदो फार्मा तथा इंड-स्विफ्ट लैब्स के साथ लंबे समय का संबंध है।
कंपनी अपने उत्पादों का निर्यात मुख्य रूप से अमेरिका, जर्मनी, इटली, दक्षिण कोरिया, जापान, संयुक्त अरब अमीरात, सर्बिया, रूस, स्पेन, थाइलैंड और मलेशिया को करती है।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Recommended News

Related News