‘ भंडार को कम करने के लिये बांग्लादेश को कपास की 15 लाख गांठें बेच सकता है भारत’

punjabkesari.in Wednesday, Aug 19, 2020 - 10:59 PM (IST)

नयी दिल्ली, 19 अगस्त (भाषा) सरकारी कंपनी भारतीय कपास निगम (सीसीआई) को उम्मीद है कि अधिशेष भंडार को कम करने के लिये बांग्लादेश को कपास की 10 से 15 लाख गांठें बेची जा सकती हैं।

सीसीआई के चेयरमैन प्रदीप कुमार अग्रवाल ने पीटीआई-भाषा से एक साक्षात्कार में कहा कि निर्यात सरकार से सरकार के स्तर पर होगा और इसी खेप अगले महीने से शुरू हो सकती है।

उन्होंने कहा कि भारत का कपास का पुराना भंडार चालू विपणन वर्ष 2019-20 (अक्टूबर से सितंबर) के अंत तक 90 लाख गांठ हो सकता है। एक गांठ 170 किलो के बराबर होती है।

अग्रवाल ने कहा, ‘‘यह सरकार-से-सरकार समझौता के रूप में है। कुछ मात्रा हमने निविदा के माध्यम से बेची है, लेकिन सरकार-से-सरकार समझौता के तहत इसमें समय लगेगा क्योंकि दोनों देशों के बीच समझौता ज्ञापन पर अभी हस्ताक्षर होना शेष है।’’
यह पूछे जाने पर कि नयी फसल आने से पहले सितंबर तक बिक्री हो सकती है, उन्होंने कहा, ‘‘मुझे ऐसा ही लगता है।’’
अग्रवाल ने बांग्लादेश के साथ प्रस्तावित समझौते के तहत 10 से 15 लाख गांठ कपास बांग्लादेश को बेचे जाने की उम्मीद जाहिर की।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Recommended News

Related News