सुनील दुग्गल ने वेदांता के सीईओ के रूप में पदभार संभाला

punjabkesari.in Friday, Aug 14, 2020 - 05:59 PM (IST)

नयी दिल्ली, 14 अगस्त (भाषा) वेदांता समूह की कंपनी हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड (एचजेडएल) के पूर्व सीईओ सुनील दुग्गल को वेदांता लिमिटेड का मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) बनाया गया है।
इससे पहले मार्च में दुग्गल को वेदांता लिमिटेड के सीईओ का अंतरिम प्रभार सौंपा गया था।

टाटा स्टील के पूर्व उपाध्यक्ष और खनन के प्रमुख अरुण मिश्रा को उनकी जगह एचजेडएल का सीईओ बनाया गया।

वेदांता लिमिटेड के चेयरमैन अनिल अग्रवाल ने शुक्रवार को एक बयान में कहा, ‘‘अपने सीईओ के रूप में सुनील दुग्गल का स्वागत करते हुए हमें खुशी है। सुनील की नेतृत्व क्षमता जगजाहिर है और वे रणनीतिक कार्यकारी अनुभव के धनी है। उन्होंने परिचालन उत्कृष्टता, हितधारक प्रबंधन, सुरक्षा, कार्बन फुटप्रिंट जैसे क्षेत्रों में उच्च परिचालन मानकों को हासिल करने के लिए दल का नेतृत्व किया है।’’
दुग्गल ने ऐसे वक्त में सीईओ का पद संभाला है, जबकि वेदांता अगले चरण की वृद्धि की योजाओं को लेकर आगे बढ़ रही है।
दुग्गल पिछले 10 वर्षों से वेदांता समूह से जुड़े हैं और उनके पास 35 वर्षों से अधिक का अनुभव है।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Recommended News

Related News