ल्यूपिन ने केबीएस आनंद, पुनीता कुमार सिन्हा को बनाया स्वतंत्र निदेशक

punjabkesari.in Wednesday, Aug 12, 2020 - 11:20 PM (IST)

नयी दिल्ली, 12 अगस्त (भाषा) दवा कंपनी ल्यूपिन ने केबीएस आनंद और पुनीता कुमार सिन्हा को स्वतंत्र निदेशक नियुक्त करने की बुधवार को घोषणा की।

कंपनी ने बीएसई को बताया कि आनंद इससे पहले एशियन पेंट्स में प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी थे। वह मैरिको, टाटा केमिकल्स और बोरोसिल के निदेशक मंडल में भी स्वतंत्र निदेशक हैं।

कंपनी ने कहा कि पुनीता कुमार सिन्हा के पास भारत और उत्तरी अमेरिका में कंपनी संचालन व निवेश का महत्वपूर्ण अनुभव है। उन्होंने पैसिफिक पैराडाइम एडवाअजर्स की स्थापना की। वह ब्लैकस्टोन की वरिष्ठ प्रबंध निदेशक रह चुकी हैं। उन्होंने इंफोसिस, जेएसडब्ल्यू स्टील, ब्लैकस्टोन एम्बेसी आरईआईटी और रैलीज समेत कई कंपनियों में स्वतंत्र निदेशक रह चुकी हैं।

ल्यूपिन की चेयरमैन मंजू डी गुप्ता ने कहा, ‘‘हमें अपने निदेशक मंडल में केबीएस आनंद और डॉ पुनीता कुमार सिन्हा का स्वागत करते हुए खुशी हो रही है। वे अपने साथ लंबे और शानदार करियर के साथ ही नवाचार, रणनीति, पूंजी बाजार व वित्तीय विशेषज्ञता जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों में दशकों का अनुभव लेकर आ रहे हैं, जो ल्यूपिन के लिये महत्वपूर्ण है।’’


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Recommended News

Related News