टाइटन को 2020-21 की पहली तिमाही में 297 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा

punjabkesari.in Monday, Aug 10, 2020 - 06:59 PM (IST)

नयी दिल्ली, 10 अगस्त (भाषा) टाटा समूह की कंपनी टाइटन को चालू वित्त वर्ष 2020-21 की अप्रैल-जून तिमाही में 297 करोड़ रुपये का एकीकृत शुद्ध घाटा हुआ। कोविड-19 महामारी के कारण कंपनी की आय प्रभावित हुई है जिसका असर लाभ पर पड़ा।

इससे पूर्व वित्त वर्ष 2019-20 की इसी तिमाही में कंपनी को 364 करोड़ रुपये का लाभ हुआ था।

टाटा कंपनी लि. ने सोमवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि उसकी आय चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 61.21 प्रतिशत घटकर 2,020 करोड़ रुपये रही जो एक साल पहले 2019-20 की इसी तिमाही में 5,208 करोड़ रुपये थी।

टाइटन कंपनी के प्रबंध निदेशक सी के वेंकटरमण ने कहा, ‘‘कोविड-19 महामारी के कारण कारोबार बाधित होने से कंपनी के प्रदर्शन पर असर पड़ा। इसके कारण उसे अप्रत्याशित नुकसान हुआ है। कारोबार खासकर आभूषण कारोबार में सुधार उत्साहजनक है और हम इस साल की चौथी तिमाही में स्थिति सामान्य होने की उम्मीद कर रहे हैं।’’
कंपनी के अनुसार महामारी के कारण कंपनी का प्रदर्शन काफी प्रभावित हुआ क्योंकि तिमाही के दौरान ज्यादातर समय खुदरा दुकानें बंद रही, जिससे आय घटी।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Recommended News

Related News