सैमसंग का नया ‘नोट20’ इसी महीने भारतीय बाजार में आने की उम्मीदभाषा

punjabkesari.in Wednesday, Aug 05, 2020 - 10:56 PM (IST)

नयी दिल्ली, पांच अगस्त (भाषा) स्मार्टफोन विनिर्माता कंपनी सैमसंग ने बुधवार को अपने प्रीमियम फोन ‘नोट20’ और ‘फोल्ड2’ को पेश किया। सूत्रों ने जानकारी कि इसमें से नोट20 इसी महीने भारतीय बाजार में उपलब्ध होने की उम्मीद है।

इन दो फोन के अलावा कंपनी ने तीन अन्य स्मार्ट उत्पाद भी पेश किए। कंपनी ने कहा कि गैलेक्सी नोट20 और टैब एस7 श्रृंखला के उत्पाद 21 अगस्त से चुनिंदा बाजार में उपलब्ध होंगे।

कंपनी ने इनके भारतीय बाजार में उपलब्ध होने की कोई जानकारी नहीं दी, लेकिन सूत्रों के मुताबिक ‘फोल्ड 2’ को छोड़कर ‘नोट 20’, टैब एस7 और एस7प्लस, गैलेक्सी वाच3 और गैलेक्सी बड्स लाइव इसी महीने भारतीय बाजार में उपलब्ध होंगे।

सूत्रों ने कहा कि फोल्ड2 को अगले महीने चुनिंदा बाजारों में उतारा जाएगा।

सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स के अध्यक्ष और मोबाइल कम्युनिकेशंस कारोबार के प्रमुख टी. एम. रोह ने कहा, ‘‘ हम जानते हैं कि यह मुश्किल समय है और लोग हमेशा की तुलना में अभी प्रौद्योगिकी पर अधिक निर्भर हैं।’’
उन्होंने कहा कि तकनीक इस विपरीत समय में आपको अधिक सशक्त बनाने में मदद करती है जिसकी सहायता से आप अपने पलों को खुलकर जी सकते हैं आज हम ऐसे ही उपकरण पेश कर रहे हैं जिसकी मदद से आप ऐसा कर सकते हैं।

कंपनी की नोट20 श्रृंखला मौजूदा नोट10 का स्थान लेगी। इसमें 6.7 इंच और 6.9 इंच का स्क्रीन विकल्प उपलब्ध होगा। साथ ही फोन पर लिखना आसान बनाने के लिए एस-पेन स्टायलस और नए कैमरा फीचर भी होंगे।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Recommended News

Related News