पंजाब सरकार अक्टूबर में कृषि प्रौद्योगिकी पर सम्मेलन आयोजित करेगी

punjabkesari.in Saturday, Aug 01, 2020 - 12:26 PM (IST)

चंडीगढ़, 30 जुलाई (भाषा) पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिन्दर सिंह ने बृहस्पतिवार को कहा कि प्रदेश सरकार डिजिटल तरीके ‘एग्रीटेक’ (कृषि प्रौद्योगिकी) सम्मेलन का आयोजन करने के लिए उद्योग मंडल सीआईआई के साथ भागीदारी करेगी।

यह सम्मेलन 16 से 22 अक्टूबर के बीच होगा।
मुख्यमंत्री, सीआईआई के उन नए पदाधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बातचीत कर रहे थे, जिन्होंने हाल ही में वर्ष 2020-21 के लिए कार्यकाल संभाला है।
एक सरकारी विज्ञप्ति में बताया गया कि बातचीत के दौरान, सीआईआई (भारतीय उद्योग परिसंघ) ने पंजाब सरकार से समर्थन और साझेदारी की अपील की, जिसके लिए मुख्यमंत्री ने सहमति व्यक्त की।

सीआईआई ने कौशल विकास, कारोबार सुगमता बढ़ाने, जल संरक्षण और गैर-प्रमुख संपत्ति के विनिवेश में सेवा देने की पेशेकश की है।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Recommended News

Related News