सेल ने सुपर डुप्लेक्स स्टेनलेस स्टील तैयार किया

punjabkesari.in Wednesday, Jul 22, 2020 - 06:27 PM (IST)

नयी दिल्ली, 22 जूलाई (भाषा) स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल) ने बताया है कि उसके सेलम इस्पात संयंत्र ने एसएस 32205 श्रेणी का स्टेनलेस स्टील तैयार किया है, जो अत्यधिक क्षय प्रतिरोधक है। इसके साथ ही सेल इस श्रेणी का इस्पात तैयार करने वाली देश की चुनिंदा कंपनियों में शामिल हो गई है। अभी तक इस श्रेणी के स्टेनलेस स्टील को आमतौर पर आयात किया जाता है।
सेल ने एक विज्ञप्ति में बताया कि सुपर डुप्लेक्स स्टेनलेस स्टील बेहद मजबूत और टिकाऊ है। साथ ही अत्यधिक क्षय प्रतिरोधक होने के कारण इसका इस्तेमाल रसायन प्रसंस्करण उपकरणों, तेल और गैस की खोज, लुगदी और कागज उद्योग, खाद्य प्रसंस्करण उपकरणों और जैव ईंधन संयंत्र में किया जाता है।
सेल के चेयरमैन अनिल कुमार चौधरी ने कहा कि सेल भारत सरकार के आत्मनिर्भर भारत अभियान से प्रेरित होकर ऐसे इस्पात के विकास में लगातार काम कर रहा है, जो स्वदेशी अभियानों में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Recommended News

Related News