जोमैटो की आय 2019-20 में बढ़कर 2,960 करोड़ रुपये रही

punjabkesari.in Saturday, Jul 11, 2020 - 12:24 AM (IST)

नयी दिल्ली, 10 जुलाई (भाषा) ऑनलाइन खाना मंगाने के लिये मंच उपलब्ध कराने वाली जोमैटो की आय पिछले वित्त वर्ष 2019-20 में 2018-19 के मुकाबले दो गुना बढ़कर 39.4 करोड़ डॉलर (करीब 2,960 करोड़ रुपये) रही।

जोमैटो ने अपनी प्रदर्शन रिपोर्ट में शुक्रवार को यह कहा।

कंपनी की ब्याज, कर, मूल्य ह्रास और एमोर्टाइजेशन(ईबीआईटीडीए) पूर्व कमाई को लेकर विछले वित्त वर्ष में करीब 2,200 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ।
वित्त वर्ष 2018-19 में कंपनी की आय 1,440 करोड़ रुपये जबकि ईबीआईटीडीए नुकसान 2,080 करोड़ रुपये था।
जोमैटो ने कहा कि कारोबार को मुनाफे की ओर ले जाना उसका मुख्य लक्ष्य है और वह इस मामले में अच्छी प्रगति की है।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Recommended News

Related News