एनएलसी इंडिया के बॉयलर में विस्फोट से मरने वालों की संख्या 13 हुई, एक की हालत गंभीर

punjabkesari.in Wednesday, Jul 08, 2020 - 05:19 PM (IST)

नयी दिल्ली, आठ जुलाई (भाषा) एनएलसी इंडिया के एक बॉयलर में हुए विस्फोट से मरने वालों की संख्या बढ़कर 13 हो गयी है। कंपनी के एक अधिकारी ने बुधवार को इसकी जानकारी दी।

अधिकारी ने कहा कि सात लोगों का इलाज चल रहा है और तीन लोगों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी है।

एनएलसी इंडिया के तापीय विद्युत संयंत्र-2 की पांचवीं इकाई में एक जुलाई को यह हादसा तब हुआ जब श्रमिक परिचालन शुरू करने की प्रक्रिया में थे। विस्फोट के कारण छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि 17 अन्य घायल हो गये थे।

अधिकारी ने कहा, "अभी भी सात में से एक की हालत गंभीर है, तीन की हालत ठीक है और तीन की हालत स्थिर है।"
उन्होंने कहा कि प्रत्येक मृतक को कम से कम 30 लाख रुपये का मुआवजा देने की घोषणा की गयी है। उन्होंने कहा कि मृतक के परिवार के एक योग्य सदस्य को नियमित रोजगार भी प्रदान किया जाएगा।

एनएलसी इंडिया के निदेशक (पावर) को संयंत्र में बॉयलर के विस्फोट की जांच को अंतिम रूप दिये जाने तक तुरंत छुट्टी पर जाने के लिये कहा गया है।

अधिकारी ने कहा कि दो अधिकारियों, एक डिप्टी जनरल मैनेजर और कंपनी के अतिरिक्त डिप्टी जनरल मैनेजर को निलंबित कर दिया गया है।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Recommended News

Related News