अरविंद लि.को चौथी तिमाही में 17.32 करोड़ रुपये का घाटा

punjabkesari.in Saturday, Jun 27, 2020 - 04:28 PM (IST)

नयी दिल्ली, 27 जून (भाषा) देश की प्रमुख कपड़ा कंपनी अरविंद लि.को बीते वित्त वर्ष 2019-20 की चौथी (जनवरी-मार्च) की तिमाही में 17.32 करोड़ रुपये का एकीकृत शुद्ध घाटा हुआ। कोविड-19 महामारी और उसकी वजह से लागू लॉकडाउन से कंपनी का कारोबार प्रभावित हुआ है।

इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी ने 66.71 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था।
शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कंपनी ने कहा कि तिमाही के दौरान उसकी परिचालन आय 11.71 प्रतिशत घटकर 1,641.56 करोड़ रुपये रह गई। इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में यह 1,859.39 करोड़ रुपये थी।
कंपनी ने कहा कि कोविड-19 की वजह से समूह का सामान्य कारोबारी परिचालन प्रभावित हुआ है। इस महामारी के चलते जहां कंपनी का उत्पादन और आपूर्ति श्रृंखला पर असर पड़ा है वहीं कामगार उपलब्ध नहीं होने तथा उत्पादन कारखाने बंद होने से भी उसके कारोबार पर बुरा असर पड़ा है।
चौथी तिमाही में कंपनी का कुल खर्च 10.36 प्रतिशत घटकर 1,613.37 करोड़ रुपये रह गया, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 1,799.95 करोड़ रुपये रहा था।
पूरे वित्त वर्ष 2019-20 में अरविंद लि. का शुद्ध लाभ 59.67 प्रतिशत घटकर 92.10 करोड़ रुपये रह गया। इससे पिछले वित्त वर्ष 2018-19 में यह 228.14 करोड़ रुपये था। हालांकि, वित्त वर्ष के दौरान कंपनी की परिचालन आय 3.17 प्रतिशत बढ़कर 7,369 करोड़ रुपये पर पहुंच गई, जो इससे पिछले वित्त वर्ष में 7,142.18 करोड़ रुपये थी।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Recommended News

Related News