डिविस लैब का चौथी तिमाही शुद्ध लाभ 33 प्रतिशत बढ़कर 388 करोड़ रुपये

punjabkesari.in Saturday, Jun 06, 2020 - 06:04 PM (IST)

नयी दिल्ली, छह जून (भाषा) दवा कंपनी डिविस लैबोरेट्रीज को बीते वित्त वर्ष 2019-20 की चौथी (जनवरी-मार्च) तिमाही में 388.23 करोड़ रुपये का एकीकृत शुद्ध लाभ हुआ है। यह इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही के 291.97 करोड़ रुपये के शुद्ध लाभ से 32.96 प्रतिशत अधिक है।
बीएसई को भेजी सूचना में कंपनी ने कहा कि तिमाही के दौरान उसकी एकीकृत कुल आय बढ़कर 1,466.44 करोड़ रुपये पर पहुंच गई, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 1,307.97 करोड़ रुपये रही थी।
पूरे वित्त वर्ष 2019-20 में कंपनी का शुद्ध लाभ मामूली बढ़त के साथ 1,376.54 करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो इससे पिछले वित्त वर्ष में 1,352.74 करोड़ रुपये था। पूरे वित्त वर्ष में कंपनी की आय बढ़कर 5,584.05 करोड़ रुपये पर पहुंच गई, जो इससे पिछले वित्त वर्ष में 5,101.89 करोड़ रुपये थी।
कंपनी निदेशक मंडल ने 16 रुपये प्रति शेयर के अंतरिम लाभांश की घोषणा की है और उसका भुगतान किया है। अंतिम लाभांश के लिए कोई सिफारिश नहीं की गई है।

यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Recommended News

Related News