केन्द्र गेहूं, धान का न्यूनतम समर्थन मूल्य जारी रखेगा

punjabkesari.in Wednesday, Jun 03, 2020 - 11:34 PM (IST)

नयी दिल्ली, तीन जून (भाषा) कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने बुधवार को कहा कि केंद्र गेहूं और चावल पर न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) तय करना जारी रखेगा, और विपक्ष से इस मुद्दे पर ‘‘भ्रम और राजनीति’’ न करने का आग्रह किया। ।
वह एक सवाल का जवाब दे रहे थे कि क्या मंत्रिमंडल ने गेहूं और चावल के लिए एमएसपी को समाप्त करने के बारे में चर्चा की है।
कैबिनेट के फैसलों की जानकारी देते हुए, तोमर ने कहा कि दो दिन पहले, सरकार ने फसल वर्ष 2020-21 (जुलाई-जून) के लिए धान जैसी खरीफ फसलों के एमएसपी की घोषणा की। उन्होंने कहा कि सरकार ने एमएसपी तय करना शुरू किया है, जो उत्पादन लागत से 50 प्रतिशत अधिक है।
उन्होंने कहा, ‘‘एमएसपी पर खरीद चल रही है। यह आने वाले दिनों में भी जारी रहेगी। जो लोग भ्रम पैदा करना चाहते हैं और राजनीति खेलना चाहते हैं, मैं उनसे किसी अन्य मुद्दों पर ऐसा करने का अनुरोध करता हूं।’’ तोमर ने कहा कि पिछले 70 वर्षों में किसानों के साथ अन्याय हुआ और जब मौजूदा सरकार न्याय दे रही है, ‘‘कम से कम राजनीति मत करो।’’ एमएसपी वह दर है जिस पर सरकार किसानों से अनाज खरीदती है ताकि उपज पर सुनिश्चित लाभ किसानों को मिल सके।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Recommended News

Related News