एमएसएमई वर्गीकरण के नये मानदंड जुलाई से होंगे लागू, मंत्रालय ने जारी की अधिसूचना

punjabkesari.in Wednesday, Jun 03, 2020 - 06:49 PM (IST)

नयी दिल्ली, तीन जून (भाषा) देश में एक जुलाई 2020 के बाद से छह करोड़ से अधिक सूक्ष्म, लघु एवं मझोले उद्यमों (एमएसएमई) का वर्गीकरण सरकार द्वारा तय नये मानदंडों के अनुरूप होने लगेगा।
सरकार ने एमएसएमई के वर्गीकरण के लिये नये मानदंड तय किये हैं। इसके तहत 50 करोड़ रुपये तक के निवेश और 250 करोड़ रुपये तक का कारोबार करने वाली इकाइयां मध्यम दर्जे का उद्यम कहलाएंगी।

इसके साथ ही चाहे विनिर्माण इकाई हो अथवा सेवा क्षेत्र की इकाई एक करोड़ रुपये का निवेश और पांच करोड़ रुपये तक का कारोबार करने वाली इकाई को सूक्ष्म इकाई माना जायेगा। वहीं 10 करोड़ रुपये तक का निवेश और 50 करोड़ रुपये तक का कारोबार करने वाली इकाई ‘लघु’ उद्यम श्रेणी में आयेगी।
अब विनिर्माण और सेवा क्षेत्र की इकाई के लिये वर्गीकरण का एक नया संयुक्त फार्मूला अधिसूचित किया गया है। इसके तहत अब विनिर्माण और सेवा क्षेत्र के बीच कोई अंतर नहीं होगा।
एमएसएमई मंत्रालय के अधिकारियों का कहना है कि नई परिभाषा से एमएसएमई क्षेत्र की वृद्धि और मजबूती का मार्ग प्रशस्त होगा। इसमें विशेषतौर से यह प्रावधान काफी उत्साहवर्धक होगा जिसके तहत निर्यात कारोबार को उनके कुल कारोबार की गणना में शामिल नहीं किया जायेगा। इससे एमएसएमई को अधिक से अधिक निर्यात प्रोत्साहन प्राप्त होगा। इससे छोटी इकाईयां एमएसएमई इकाई का लाभ छिन जाने की चिंता किये बिना अधिक से अधिक निर्यात कारोबार कर सकेंगी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल की आर्थिक मामलों की समिति ने सोमवार को एमएसएमई उद्यमों के वगीकरण की नई परिभाषा को मंजूरी दे दी।

एक आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार, ‘‘सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय ने देश में एमएसएमई की परिभाषा और मानदंडों में किये गये बदलावों को अमल में लाने के लिये अधिसूचना जारी कर दी। इसके मुताबिक नई परिभाषा और मानदंड एक जुलाई 2020 से अमल में आ जायेंगे।’’
एमएसएमई की मौजूदा परिभाषा और उनके मानदंड एमएसएमई अधिनियम 2006 पर आधारित हैं। इसमें विनिर्माण और सेवा क्षेत्र की इकाईयों के लिये अलग अलग मानदंड है वहीं वित्तीय सीमा के मामले में भी ये बहुत कम हैं।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Recommended News

Related News