सरकार ने केयर्न ऑयल एंड गैस से 52 करोड़ डॉलर मांगे, कंपनी ने सौंपी मध्यस्थता की नोटिस

punjabkesari.in Thursday, May 28, 2020 - 07:42 PM (IST)

नयी दिल्ली, 28 मई (भाषा) सरकार ने अरबपति कारोबारी अनिल अग्रवाल की तेल और गैस इकाई केयर्न को 52 करोड़ डॉलर (लगभग 3,941 करोड़ रुपये) देने के लिए नोटिस जारी किया है। सूत्रों ने बताया कि ऑडिट के दौरान कंपनी द्वारा संचालित राजस्थान की तेल और गैस फील्ड में लागत वसूली में कथित अनियमितता पाए जाने के बाद यह नोटिस दी गई।

सूत्रों ने साथ ही बताया कि कंपनी ने इस मांग को विवादित बताया है और मध्यस्थता की कार्यवाही शुरू की है।

मामले की सीधे तौर पर जानकारी रखने वाले सूत्रों ने कहा कि पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय के तहत आने वाले हाइड्रोकार्बन महानिदेशालय (डीजीएच) ने राजस्थान ब्लॉक आरजे-ऑन-90/1 में मंगला और अन्य तेल फील्ड में पूंजी एवं परिचालन लागत के लेखांकन के बाद सरकार के लिए 52 करोड़ डॉलर के अतिरिक्त पेट्रोलियम मुनाफे की मांग की।

ऑडिट में कथित तौर पर तेल उत्खनन के लिए बुनियादी ढांचे पर किए गए पूंजीगत खर्चों में विसंगतियां दर्ज की गई थीं।

कानून के मुताबिक सरकार के साथ मुनाफा बांटने से पहले परिचालक तेल और गैस की बिक्री से हुई आमदनी से सभी पूंजीगत व्यय और परिचालन लागत की भरपाई करती है, और ऐसे में अधिक खर्च दिखाने से सरकार का मुनाफा कम हो जाता है।

उन्होंने कहा कि अग्रवाल के नियंत्रण वाले वेदांता लिमिटेड के तहत आने वाले केयर्न ऑयल एंड गैस ने इस महीने की शुरुआत में एक मध्यस्थता नोटिस भेजा, जिसमें इस मांग को विवादित बताया गया।

कंपनी के एक प्रवक्ता ने इस पर टिप्पणी करने से इनकार किया।

केयर्न 70 प्रतिशत हिस्सेदारी के साथ राजस्थान ब्लॉक की परिचालक है, जबकि शेष हिस्सेदारी सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी ओएनजीसी के पास है।

सूत्रों का कहना है कि ओएनजीसी इस मध्यस्थता का हिस्सा नहीं है, लेकिन विवाद समाधान की कार्यवाही का जो भी नतीजा होगा, उसका उसे भी पालन करना होगा। सूत्रों ने कहा कि यदि मध्यस्थता पैनल डीजीएच का समर्थन करता है तो कंपनी को 52 करोड़ डॉलर की मांग का 30 प्रतिशत भुगतान करना होगा।

केयर्न की मध्यस्थता नोटिस के चलते उत्पादन बंटवारा समझौता (पीएससी) के तहत विवाद समाधान प्रक्रिया की शुरुआत होगी। तीन सदस्यीय मध्यस्थता पैनल में एक सदस्य केयर्न का, एक सरकार का और एक निष्पक्ष सदस्य होगा।

केयर्न और ओएनजीसी के बीच पहले ही ब्लॉक से रॉयल्टी के भुगतान को लेकर विवाद है। केयर्न ने अपने राजस्थान ब्लॉक से उत्पादित तेल पर रॉयल्टी के अपने हिस्से का भुगतान करना बंद कर दिया था।

सूत्रों ने कहा कि जुलाई 2017 के बाद से ओएनजीसी को 40 करोड़ डॉलर की बकाया रॉयल्टी का भुगतान नहीं किया गया है।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Related News