लॉकडाउन के चलते आय, मुनाफे में नुकसान: मिंडा इंडस्ट्रीज

punjabkesari.in Thursday, May 28, 2020 - 04:09 PM (IST)

नयी दिल्ली, 28 मई (भाषा) वाहनों के कलपुर्जे बनाने वाली कंपनी मिंडा इंडस्ट्रीज ने गुरुवार को कहा कि कोरोना वायरस महामारी की रोकथाम के लिए देश भर में लागू किए गए लॉकडाउन के चलते उसकी आय और मुनाफा प्रभावित हुआ है।

मिंडा इंडस्ट्रीज ने कहा कि हालांकि, महामारी पर काबू पाने के लिए विभिन्न गतिविधियों पर रोक लगाना जरूरी थी, लेकिन इससे कंपनी और उसकी सहायक इकाइयों का कारोबार प्रभावित हुआ है।

कंपनी ने कहा कि नतीजतन उसके राजस्व और मुनाफे पर प्रतिकूल असर पड़ा है।

मिंडा इंडस्ट्रीज ने घरेलू परिचालन के बारे में कहा कि उसे 10-20 प्रतिशत के दायरे में क्षमता उपयोग के साथ सभी विनिर्माण संयंत्रों में उत्पादन शुरू करने की मंजूरी मिली है।
कंपनी के कुल कारोबार में भारतीय परिचालन की हिस्सेदारी 82 फीसदी से ज्यादा है।

कंपनी ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय व्यापार पर विभिन्न देशों में लॉकडाउन और प्रतिबंधों के कारण स्पेन, मेक्सिको, वियतनाम और इंडोनेशिया में उसके उत्पादन में कमी आई है।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Recommended News

Related News