कोरोना वायरस संकट: सेबी ने 147 पदों के लिये आवेदन जमा करने की तिथि बढ़ाकर 31 जुलाई की

punjabkesari.in Wednesday, May 27, 2020 - 06:05 PM (IST)

नयी दिल्ली, 27 मई (भाषा) बाजार नियामक सेबी ने कोरोना वायरस महामारी को देखते हुए वरिष्ठ कार्यकारी स्तर पर 147 पदों के लिये आवेदन जमा करने की समयसीमा फिर दो महीने 31 जुलाई तक के लिये बढ़ा दी है।

इससे पहले, नियामक ने अपना कामकाज और तेजी एवं प्रभावी से करने के लिये कर्मचारियों की संख्या बढ़ाने के इरादे से इन पदों के लिये आवेदन आमंत्रित किया था। आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 23 मार्च थी।

बाद में आवेदन देने की तारीख 30 अप्रैल और उसके बाद 31 मई कर दी गयी।

भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) ने अब नये नोटिस में आवदेन जमा करने की समयसीममा बढ़ाकर 31 जुलाई कर दी है।

नियामक ने कहा, ‘‘मौजूदा कोविड-19 स्थिति के कारण ग्रेड ए (सामान्य, विधि, सूचना प्रौद्योगिकी, इंजीनियरिग, शोध और आधिकारिक भाषा वर्ग में) के अधिकारियों की नियुक्ति के लिये पहले और दूसरे चरण की परीक्षा टाल दी गयी है।’’
परीक्षा की संशोधित तारीख के बारे में बाद में सूचना दी जाएगी।
इससे पहले, पहले और दूसरे चरण की परीक्षाओं के लिये 4 जुलाई और 3 अगस्त की तारीख तय की गयी थी।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Recommended News

Related News