सार्वजनिक खरीद पोर्टल जेम के नए संस्करण की तैयारी

punjabkesari.in Tuesday, May 26, 2020 - 06:33 PM (IST)

नयी दिल्ली, 26 मई (भाषा) आनलाइन सरकारी खरीद मंच जेम को नए रंग रूप और बेहतर फीचर के साथ पेश किया जाएगा। इसमें शक्तिशाली सर्च इंजन, ब्रांड की नई पहचान और उत्पाद स्वीकृति की तेज प्रक्रिया शामिल हैं। नए पोर्टल के जरिए वस्तुओं और सेवाओं के लिए तेजी से श्रेणियां तैयार की जा सकेंगी।
सरकारी ई-मार्केट (जेम) पोर्टल की शुरुआत अगस्त 2016 हुई थी, जहां केंद्र सरकार के सभी मंत्रालय और विभाग वस्तुओं और सेवाओं की ऑनलाइन खरीद करते हैं।
जेम के मुख्य कार्यकारी अधिकारी तल्लीन कुमार ने पीटीआई-भाषा को बताया, ‘‘हम जेम 4.0 की पेशकश के लिए काम कर रहे हैं, जो कुशल, बेहतर, एकीकृत, बुद्धिमान और अधिक समावेशी होगा। यह दुनिया भर के किसी भी सरकारी मंच द्वारा उन्नत प्रौद्योगिकी के सबसे बड़े उपयोगों में एक होगा। इसके लिए हमने एक प्रौद्योगिकी रोड मैप बनाया है।’’
जेम 4.0 का नए संस्करण इस साल अगस्त-सितंबर तक चालू हो जाएगा।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Recommended News

Related News