वैश्विक बाजारों में जल्द उपलब्ध हो सकते हैं खादी के मास्क

punjabkesari.in Thursday, May 21, 2020 - 09:11 PM (IST)

नयी दिल्ली, 21 मई (भाषा) खादी और ग्रामोद्योग आयोग (केवीआईसी) ने बृहस्पतिवार को कहा कि वह वाणिज्य मंत्रालय द्वारा चिकित्सा व सर्जरी से इतर इस्तेमाल के मास्क के निर्यात पर प्रतिबंध हटाने के बाद सूती और सिल्क के मास्क के निर्यात की संभावनाओं की तलाश करेगा।

एक आधिकारिक बयान में कहा गया, "केवीआईसी ने दुबई, अमेरिका, मॉरीशस और कई यूरोपीय और मध्य पूर्वी देशों को खादी के फेस मास्क की आपूर्ति करने की योजना बनायी है।"
बयान में कहा गया कि आयोग की योजना इन देशों में दूतावासों के माध्यम से खादी के मास्क बेचने की है।

कोरोना वायरस महामारी के दौरान फेस मास्क की भारी मांग को ध्यान में रखते हुए, केवीआईसी ने दो-स्तर और तीन स्तर के सूती व सिल्क फेस मास्क विकसित किये हैं। ये मास्क पुरुषों के लिये दो रंगों में और महिलाओं के लिये कई रंगों में उपलब्ध हैं।

केवीआईसी को अभी तक आठ लाख मास्क की आपूर्ति के ठेके मिले हैं। इसमें से छह लाख से अधिक मास्क की आपूर्ति की जा चुकी है।

आयोग को राष्ट्रपति भवन, प्रधानमंत्री कार्यालय, केंद्र सरकार के मंत्रालयों, जम्मू-कश्मीर प्रशासन और आम जनता से ई-मेल के माध्यम से ठेके प्राप्त हुए हैं।

केवीआईसी के चेयरमैन विनय कुमार सक्सेना ने कहा कि खादी मास्क के निर्यात से उत्पादन में बढ़ोतरी होगी और अंततः भारत में कारीगरों के लिये बड़े पैमाने पर रोजगार के अवसर पैदा होंगे।




यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Recommended News

Related News