एयरटेल ने कृत्रिम मेधा स्टार्टअप कंपनी वॉयसजेन में खरीदी 10 प्रतिशत हिस्सेदारी

punjabkesari.in Thursday, May 21, 2020 - 06:59 PM (IST)

नयी दिल्ली, 21 मई (भाषा) भारती एयरटेल ने गुरुग्राम की स्टार्टअप कंपनी वॉयसजेन में 10 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदी है। यह कंपनी संवाद से जुड़ी कृत्रिम मेधा पर काम करती है।

एयरटेल ने बृहस्पतिवार को जानकारी दी कि यह नकद सौदा है। इस सौदे से कंपनी को वॉयसजेन की तकनीकों पर तरजीही पहुंच उपलब्ध होगी। इसे वह अपने विभिन्न ग्राहक केंद्रों पर कई भाषाओं में इस्तेमाल कर सकेगी।

हालांकि, कंपनी ने सौदे की कीमत का खुलासा नहीं किया।

कंपनी ने यह हिस्सेदारी अपने एयरटेल स्टार्टअप एक्सीलरेटर कार्यक्रम के तहत खरीदी है।

भारती एयरटेल के मुख्य उत्पाद अधिकारी आदर्श नायरा ने कहा,‘‘ कृत्रिम मेधा क्षेत्र पर एयरटेल का विशेष ध्यान है। यह ग्राहकों के अनुभव को बदलने में सकारात्मक प्रभाव डाल सकती है। वॉयसजेन के कुछ उत्पाद बहुत दूरदर्शी हैं और भारतीय बाजार के अनुरूप हैं। हम उनके साथ मिलकर ‘भारत में निर्मित, भारत के लिए निर्मित’ ऐसे नवोन्मेषी विचारों को आगे बढ़ाने पर गौर कर रहे हैं।’’
वॉयसजेन मशीन लर्निंग का लाभ उठाकर एक अत्याधुनिक समाधान पर काम करती है। यह प्रौद्योगिकी कृत्रिम मेधा का उपयोग कर बोलकर टाइप करने और आवाज से जुड़ी तकनीकों पर काम करती है। यह वास्तविक समय में कंपनियों को ग्राहकों से जुड़ने में मदद करती है।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Related News