चौथी तिमाही के नतीजों के बाद भारती एयरटेल के शेयरों में 10 प्रतिशत का उछाल

punjabkesari.in Tuesday, May 19, 2020 - 11:45 AM (IST)

नयी दिल्ली, 19 मई (भाषा) भारती एयरटेल के तिमाही आधार पर 23,722.7 करोड़ रुपये की कुल आय हासिल करने और सभी खंड़ों में अच्छी बढ़त दर्ज करने के बाद मंगलवार को कंपनी के शेयरों में 10 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई।

दूरसंचार कंपनी को हालांकि जनवरी-मार्च तिमाही के दौरान 5,237 करोड़ रुपये का कुल नुकसान हुआ, जो मुख्य रूप से सांविधिक देनदारियों के चलते था।
एयरटेल के शेयर बीएसई में 9.99 प्रतिशत बढ़कर 591.95 रुपये पर पहुंच गए। शेयरों का भाव एनएसई में एक साल के उच्च स्तर 591.85 रुपये पर पहुंच गया।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Recommended News

Related News