जनरल अटलांटिक सौदे के बाद रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर करीब दो प्रतिशत बढ़े

punjabkesari.in Monday, May 18, 2020 - 11:55 AM (IST)

नयी दिल्ली, 18 मई (भाषा) रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में सोमवार को करीब दो प्रतिशत की बढ़त दर्ज हुई। अमेरिका की अग्रणी निवेश कंपनी जनरल अटलांटिक ने जियो प्लेटफॉर्म्स में अल्पांश हिस्सेदारी के लिये 6,598.38 करोड़ रुपये का निवेश किया है, जिसके चलते यह तेजी देखने को मिली।

आरआईएल के शेयर बीएसई में शुरुआती कारोबार के दौरान 1.58 प्रतिशत बढ़कर 1,482 पर थे। एनएसई में कंपनी के शेयर 1.54 प्रतिशत बढ़कर 1,482 के स्तर पर थे।

हालांकि, बाद में आरआईएल की शुरुआत बढ़त कुछ कमजोर पड़ी और शेयर 1.07 प्रतिशत की तेजी के साथ कारोबार कर रहे थे।

जियो प्लेटफॉर्म्स ने अब तक चार हफ्तों से भी कम समय में फेसबुक, सिल्वर लेक पार्टनर्स, विस्टा इक्विटी पार्टनर्स और जनरल अटलांटिक सहित प्रमुख प्रौद्योगिकी निवेशकों से 67,194.75 करोड़ रुपये जुटाये हैं।

इससे पहले जियो प्लेटफॉर्म्स में फेसबुक ने 43,574 करोड़ रुपये में 9.99 प्रतिशत, सिल्वर लेक ने 5,665.75 करोड़ रुपये में 1.15 प्रतिशत और विस्टा इक्विटी ने 11,367 करोड़ रुपये में 2.32 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदी थी।

अब तक के इन चार सौदों में जियो प्लेटफॉर्म्स की 14.8 प्रतिशत हिस्सेदारी बेची जा चुकी है। आने वाले समय में इस तरह के और भी सौदे होने की उम्मीद है।

अंबानी ने पिछले साल अगस्त में लक्ष्य तय किया था कि उन्हें मार्च 2021 तक रिलायंस इंडस्ट्रीज को कर्ज मुक्त कंपनी बनाना है। इन सौदों को देखते हुए अंबानी का लक्ष्य इसी साल दिसंबर तक पूरा हो जाने का अनुमान है।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Recommended News

Related News