रिलायंस का राइट इश्यू लेने के लिए शेयरधारकों को किश्तों में करना होगा भुगतान

punjabkesari.in Monday, May 18, 2020 - 11:24 AM (IST)

नयी दिल्ली, 18 मई (भाषा) रिलायंस इंडस्ट्रीज ने कहा कि उसके शेयरधारकों को कंपनी के 53,125 करोड़ रुपये के राइट निर्गम में शेयर खरीदने के लिए सिर्फ 25 प्रतिशत राशि का भुगतान करना होगा, जबकि शेष राशि अगले साल मई और नवंबर में दो किस्तों में देनी होगी।
कंपनी का राइट निर्गम शेयरधारकों के लिए 20 मई को खुलेगा और तीन जून को बंद होगा। इसके तहत शेयरधारकों को प्रत्येक 15 शेयर पर एक शेयर की पेशकश की जाएगी।
कंपनी ने शेयर बाजार को बताया कि 1,257 रुपये प्रति शेयर के भाव में से शेयर लेते समय सिर्फ 25 प्रतिशत राशि का भुगतान करना होगा। इतनी ही राशि का भुगतान अगले साल मई 2021 में करना होगा और शेष 50 प्रतिशत का भुगतान नवंबर 2021 में किया जाएगा।

कंपनी ने कहा कि निदेशक मंडल की राइट इश्यू समिति ने 17 मई 2020 को हुई बैठक में यह फैसला किया गया। इसके तहत प्रति इक्विटी शेयर 314.25 रुपये या 25 प्रतिशत का भुगतान मई 2021 में और 628.50 रुपये या 50 प्रतिशत का भुगतान नवंबर 2021 में किया जाएगा।
राइट निर्गम के तहत 1,257 रुपये के भाव पर शेयरों की पेशकश की गई है, जबकि रिलायंस के शेयरों की कीमत बढ़कर 1458.90 रुपये (शुक्रवार को बंद भाव) हो गई है। इसके बावजूद राइट निर्गम की कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ है।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Recommended News

Related News