कोरोना वायरस महामारी के चलते सैट एक मई तक बंद रहेगा

punjabkesari.in Wednesday, Apr 15, 2020 - 01:32 PM (IST)

नयी दिल्ली, 15 अप्रैल (भाषा) प्रतिभूति अपीलीय न्यायाधिकरण (सैट) ने कहा है कि कोरोना वायरस महामारी की रोकथाम के लिए घोषित देशव्यापी लॉकडाउन के चलते उसका कामकाज एक मई तक बंद रहेगा।
इससे पहले न्यायाधिकरण ने कहा था कि उसका कामकाज 14 अप्रैल तक बंद रहेगा।

सैट ने एक अधिसूचना में कहा कि न्यायाधिकरण 15 अप्रैल, 2020 से एक मई, 2020 तक बंद रहेगा, क्योंकि सरकार ने 14 अप्रैल को कोविड-19 के प्रकोप को रोकने के लिए देशव्यापी लॉकडाउन को बढ़ाने की घोषणा की है।
इसमें कहा गया कि न्यायाधिकरण अगले आदेश तक चार मई से सुबह साढ़े 11 बजे से दोपहर तीन बजे तक काम करेगा।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Recommended News

Related News