कोरोना: कोयला आयात मार्च में 27 प्रतिशत घटा, पूरे वित्त-वर्ष में 3.2% की हुई वृद्धि

punjabkesari.in Wednesday, Apr 08, 2020 - 06:40 PM (IST)

नयी दिल्ली, आठ अप्रैल (भाषा) कोरोना वायरस महामारी के चलते देश के बंदरगाहों पर लगाए गए प्रतिबंधों के चलते इस साल मार्च में कोयला आयात पिछले साल की समान अवधि की तुलना में 27.5 प्रतिशत घटकर 157.4 लाख टन रहा गया।
जहाजों की स्थिति और जहाजरानी कंपनियों से प्राप्त आंकड़ों की निगरानी करने वाली एमजंक्शन सर्विसेज के आंकड़ों के अनुसार भारत ने पिछले साल मार्च में 217.2 लाख टन कोयला का आयात किया था।

हालांकि, देश का कोयला आयात वित्त वर्ष 2019-20 में 3.2 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 24.29 करोड़ टन रहा।
एमजंक्शन के एमडी और सीईओ विनय वर्मा ने कहा, ‘कोरोना वायरस महामारी के कारण देश में लागू लॉकडाउन का इस क्षेत्र पर खासा असर पड़ा है। मांग और आपूर्ति, दोनों के प्रभावित होने से भारत के कोयला आयात में उल्लेखनीय गिरावट आई है।’
उन्होंने कहा कि कारोबारी भावनाएं सुस्त बनी हुई हैं और निकट भविष्य में आयात के कम बने रहने की उम्मीद है।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Recommended News

Related News