टोटल एसए सौदे से अडाणी ग्रीन एनर्जी के शेयरों में पांच प्रतिशत का उछाल

punjabkesari.in Wednesday, Apr 08, 2020 - 12:58 PM (IST)

नयी दिल्ली, आठ अप्रैल (भाषा) अडाणी ग्रीन एनर्जी के शेयरों में बुधवार को उस समय पांच प्रतिशत से अधिक की तेजी देखने को मिली, जब टोटल एसए ने कंपनी के साथ सौर ऊर्जा संयुक्त उद्यम बनाने के लिए 3,707 करोड़ रुपये निवेश करने की घोषणा की।
कंपनी के शेयर बीएसई में 4.90 प्रतिशत बढ़कर 166.80 पर पहुंच गए। एनएसई में इसमें 4.97 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली।
टोटल एसए ने मंगलवार को कहा कि उसने अपनी सहायक कंपनी के जरिए अडाणी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड के साथ 50-50 प्रतिशत की हिस्सेदारी वाला संयुक्त उद्यम स्थापित करने के लिए 3,707 करोड़ रुपये निवेश किये हैं।
टोटल एसए फ्रांस की ऊर्जा कंपनी है, और इसने पिछले साल ओडिशा में बन रहे अडाणी समूह के एलएनजी आयात टर्मिनल में 50 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदी थी।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Recommended News

Related News