त्वआरईसी ने ‘लॉकडाउन’ के दौरान 36,500 लोगों का खाना, राशन उपलब्ध कराया

punjabkesari.in Monday, Apr 06, 2020 - 07:26 PM (IST)

नयी दिल्ली, छह अप्रैल (भाषा) बिजली मंत्रालय के अधीन आने वाली आरईसी ने सोमवार को कहा कि उसने कोरोना वायरस की रोकथाम के लिये जारी ‘लॉकडाउन’ (बंद) के दौरान देश भर में 36,500 जरूरतमंदों को खाना और राशन उपलब्ध कराया है।
आरईसी ने एक बयान में कहा, ‘‘देशव्यापी बंद के दौरान दिहाड़ी मजदूरों की समस्याओं को देखते हुए आरईसी लि. के सीएसआर (कंपनी का सामाजिक दायित्व) प्रभाग आरईसी फाउंडेशन ने 36,500 दिहाड़ी मजदूरों और उनके परिवारों को खाना, राशन, मास्क, सैनिटाइजर के साथ कई मामलों में उनके बसेरे का इंतजाम किया।’’
आरईसी फाउंडेशन इन कार्यों के लिये अबतक 3.26 करोड़ रुपये से अधिक जारी कर चुका है तथा और राशि जारी करने को तैयार है। वह इस काम में राज्यों की वितरण कंपनियों के साथ मिलकर लोगों को अनाज का पैकेट और मास्क, सैनिटाइजर जैसे अन्य जरूरी सामान उपलब्ध करा रही है।

फाउंडेशन ने दिल्ली में 2,000 लाभार्थियों को रोजाना 500 राशन के पैकट उपलब्ध कराने को लेकर दिल्ली पुलिस के साथ गठजोड़ किया है।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Recommended News

Related News