पोत परिवहन मंत्रालय के उपक्रमों, बंदरगाह कर्मियों का पीएम-केयर्स में 7 करोड़ रुपये का योगदान

punjabkesari.in Monday, Apr 06, 2020 - 07:11 PM (IST)

नयी दिल्ली, छह अप्रैल (भाषा) पोत परिवहन मंत्रालय के अधीन सार्वजनिक उपक्रमों और बड़े बंदरगाहों के करीब 30,000 कर्मचारियों ने कोरोन वायरस महामारी से निपटने मदद के लिये अपना एक दिन का वेतन पीएम-केयर्स फंड (प्रधानमंत्री नागरिक सहायता एवं आपात स्थिति राहत कोष) में दिया है।
पोत परिवहन मंत्रालय ने एक बयान में कहा, ‘‘मंत्रालय के अधीन आने वाले लोक उपक्रमों और बड़े बंदरगाहों के कर्मचारियों ने एक अपने एक दिन का वेतन करीब 7 करोड़ रुपये पीएम-केयर्स फंड में दिया है।’’ इनमें कुल करीब 30,000 कर्मचारी कार्यरत हैं।
इसके अलावा बंदरगाहों...दीनदयाल (पूर्व में कांडला), मुंबई, जेएनपीटी, मुड़गांव, मैंगलोर, कोचीन, चेन्नई, कामराज, वीओ चिदंबरनार, विशाखापत्तनम, पारादी और कोलकाता... और कंपनियों ने पीएम केयर्स फंड में 52 करोड़ रुपये का योगदान किया है


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Recommended News

Related News