बायोन ने तैयार किया कोरोना वायरस संक्रमण की घर पर ही जांच करने योग्य किट

punjabkesari.in Friday, Apr 03, 2020 - 09:30 PM (IST)

नयी दिल्ली, तीन अप्रैल (भाषा) स्टार्टअप बायोटेक कंपनी बायोन ने कोरोना वायरस के संक्रमण की जांच की किट विकसित की है जिससे जांच घर पर ही की जा सकती है।

कंपनी ने शुक्रवार को एक बयान में बताया कि ‘रैपिड कोविड-19 एट-होम स्क्रीनिंग टेस्ट किट’ की मदद से खुद ही घर पर कोरोना वायरस के संक्रमण की जांच की जा सकती है। यह किट पांच-दस मिनट में परिणाम बताने में सक्षम है।

कंपनी ने कहा है कि वह अभी हर सप्ताह 20 हजार किट की आपूर्ति करने में सक्षम है।

कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. सुरेन्द्र चिकारा ने कहा, “हम लंबे समय से कोरोना वायरस का अध्ययन कर रहे हैं। हमने यह किट तैयार किया है ताकि इस महामारी के प्रकोप पर अंकुश लगाने के लिए प्रभावी साधन विकसित किया जा सके।”
कंपनी का कहना है कि अभी इसकी कीमत दो से तीन हजार रुपये के बीच है जो उत्पान बढ़ने पर कम भी हो सकती है।




यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Recommended News

Related News