सेबी ने यूनिसिस सॉफ्टवेयर के शेयर कारोबार में धोखाधड़ी पर 55 लाख रुपये का जुर्माना लगाया

punjabkesari.in Wednesday, Apr 01, 2020 - 04:01 PM (IST)

नयी दिल्ली, एक अप्रैल (भाषा) बाजार नियामक भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) ने यूनिसिस सॉफ्टवेयर एंड होल्डिंग इंडस्ट्रीज लिमिटेड के शेयरों के कारोबार में धोखाधड़ी में भागीदारी को लेकर 11 निकायों पर 55 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है।

सेबी ने यह जुर्माना दीपा सौरभ शाह, सुनील जैन, राहुल गुप्ता, डीसेंट विनकॉम, एंथनी गयेन, दिलीप कुमार मंडल, बद्री प्रसाद एंड संस, प्रेमसागर विनिमय, नित्यधारा प्लाजा, कंकर बार्टर और नवदुर्गा इंवेस्टमेंट कंसल्टेंट्स पर लगाया है।

सेबी ने इस संबंध में जनवरी 2010 से नवंबर 2014 के बीच जांच की। जांच में उसने पाया कि ये सारे निकाय एक-दूसरे से जुड़े हुए हैं और धोखाधड़ी से कारोबार करने में संलिप्त रहे हैं।




यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Recommended News

Related News