कोरोना वायरस: एसजेवीएन ने पीएम- केयर्स कोष में पांच करोड़ रुपये का योगदान दिया

punjabkesari.in Monday, Mar 30, 2020 - 08:08 PM (IST)

नयी दिल्ली, 30 मार्च (भाषा) सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी एसजेवीएन ने सोमवार को कहा कि वह कोरोना वायरस माहमारी से लड़ने के लिये प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा बनाये गये पीएम- केयर्स कोष में 5 करोड़ रुपये का योगदान देगी।
कंपनी ने इसके साथ ही कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिये अलग से तीन करोड़ रुपये का कोष भी रखा है।
एसजेवीएन के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक एन एल शर्मा ने एक वक्तव्य जारी कर कहा, ‘‘कोविड- 19 के खिलाफ जारी लड़ाई की गंभीरता को समझते हुये एसजेवीएन ने पीएम- केयर्स कोष में पांच करोड़ रुपये का योगदान करने का फैसला किया है।’’
वक्तव्य में कहा गया है कि इस कोष का इस्तेमाल कोरोना वायरस पीड़ितों के इलाज के लिये वेंटिलेटर खरीदने, व्यक्तिगत देखभाल के उपकरण जैसे की चेहरे पर लगाये जाने वाले मास्क, हाथों के दस्ताने, कंपनी के अस्पतालों में पृथक यूनिट बनाने में किया जायेगा।
इसके साथ ही इस राशि का इस्तेमाल जरूरतमंदों को खाना और दूसरी जरूरी वस्तुऐं देने में भी किया जायेगा।
कंपनी ने कहा है कि उसके कर्मचारियों ने भी अपने वेतन से 32 लाख रुपये की राशि का योगदान कोष में किया है।
एसजेवीएन केन्द्र सरकार और हिमाचल प्रदेश सरकार का संयुक्त उद्यम है। कंपनी विद्युत उत्पादन और उसकी बिक्री के काम में लगी है।




यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Recommended News

Related News