क्रेडाई गुजरात ने मुख्यमंत्री राहत कोष में दिये पांच करोड़ रुपये

punjabkesari.in Sunday, Mar 29, 2020 - 07:24 PM (IST)

नयी दिल्ली, 29 मार्च (भाषा) रियल्टी कंपनियों के संगठन क्रेडाई की गुजरात इकाई ने कोरोना वायरस के खिलाफ जारी अभियान में राज्य के मुख्यमंत्री राहत कोष में पांच करोड़ रुपये की मदद की है।

क्रेडाई गुजरात ने ट्वीट किया, ‘‘कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में मदद के लिये मुख्यमंत्री राहत कोष में पांच करोड़ रुपये जमा किये गये।’’
यह मदद क्रेडाई के राष्ट्रीय चेयरमैन जक्षय शाह की उपस्थिति में शनिवार को गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी को दी गयी।

कुछ रियल एस्टेट कंपनियों ने भी कोरोना वायरस के खिलाफ जारी अभियान में योगदान दिया है।
डीएलएफ फाउंडेशन ने हरियाणा के मुख्यमंत्री राहत कोष में पांच करोड़ रुपये दिये हैं। इसके अलावा कंपनी श्रमिकों के बीच मास्क, सेनिटाइजर, भोजन व राशन आदि बांट रही है।

बेंगलुरू की कंपनी एम्बैसी समूह शहर में यातायात पुलिस की मदद कर रही है।

नारेडको उत्तरप्रदेश के अध्यक्ष आर.के.अरोड़ा ने गौतम बुद्ध नगर के जिलाधिकारी को 10 लाख रुपये का चेक सौंपा है।

गुरुग्राम की कंपनी एम3एम समूह लॉकडाउन के जारी रहने तक पांच हजार दिहाड़ी मजदूरों को राहत सामग्रियां प्रदान कर रही है।

इससे पहले सुपरटेक ने कहा था कि उसने विभिन्न सोसायटी में सेनिटाइजेशन कार्य कराने के लिये विशेषज्ञ तकनीकी समिति गठित की है।




यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Recommended News

Related News