एजुकेशन सेंटर ऑफ ऑस्ट्रेलिया ग्रुप (ECA) ने OpenLearning Bharat को किया लॉन्च, सरकार के विजन को साकार करनें में निभाएगा महत्पूर्ण भूमिका

punjabkesari.in Sunday, Jul 02, 2023 - 12:59 PM (IST)

 नई दिल्ली/टीम डिजिटल। भारत में शिक्षा परिदृश्य को बदलने के लिए एजुकेशन सेंटर ऑफ ऑस्ट्रेलिया (ईसीए ग्रुप) ने ‘ओपनलर्निंग’ (OpenLearning) को भारतीय बाजार में लॉन्च किया है। यह लॉन्चिंग 1 जुलाई, 2023 को नई दिल्ली के प्रतिष्ठित ताज पैलेस में की गई। यह शिक्षा के क्षेत्र में 'भारत- एक विश्व गुरु' के सरकार के विजन को साकार करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। ओपनलर्निंग भारत पहल को एजुकेशन सेंटर ऑफ ऑस्ट्रेलिया का समर्थन प्राप्त है। ग्रुप सीईओ रूपेश सिंह व इंडिया सीईओ राजेश सिंह के नेतृत्व में यह पहल, वैश्विक शिक्षा क्षेत्र में एक प्रमुख शक्ति बनकर उभरी है।

 

यह एक समावेशी और सुलभ शिक्षण इकोसिस्टम की पेशकश कर रही है,  जो सीमाओं से परे है और छात्रों को जीवन की हर कदम के लिए सशक्त बनाता है। अत्याधुनिक तकनीक और शीर्ष शिक्षकों की विशेषज्ञता का लाभ उठाते हुए यह प्लेटफॉर्म प्रत्येक छात्र की पूरी क्षमता को उजागर करने, उनकी प्रतिभा को पोषित करने और उन्हें सफलता की राह दिखाने के लिए डिज़ाइन किया गया है। ताज पैलेस में आयोजित इस इवेंट में प्रसिद्ध विश्वविद्यालयों, दिग्गज कॉर्पोरेशंस, शिक्षा सेवा प्रदाताओं, विशेषज्ञ सलाहकारों और मीडिया आउटलेट्स की ओर से प्रभावशाली हस्तियां शामिल हुईं। 

 

एजुकेशन सेंटर ऑफ ऑस्ट्रेलिया (ईसीए ग्रुप) के संस्थापक और सीईओ रूपेश सिंह ने कहा, “ऑनलाइन शिक्षा उद्योग में भारत की तीव्र वृद्धि देश के लिए खुद को शिक्षा के क्षेत्र में ग्लोबल लीडर के तौर पर स्थापित करने का एक उल्लेखनीय अवसर प्रस्तुत करती है। एजुकेशन सेंटर ऑफ ऑस्ट्रेलिया (ईसीए ग्रुप) में हम इस परिवर्तनकारी यात्रा का हिस्सा बनने के लिए उत्साहित हैं। ईसीए ग्रुप के संस्थापक के रूप में, मेरा दृढ़ विश्वास है कि गुणवत्तापूर्ण शिक्षा तक पहुंच वित्तीय बाधाओं से सीमित नहीं होनी चाहिए। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, डेटा साइंस, मशीन लर्निंग, साइबर सुरक्षा आदि में अपने इन-डिमांड पाठ्यक्रमों के साथ ओपनलर्निंग भारत का उद्देश्य गैप को भरना और सभी पृष्ठभूमि के छात्रों को सशक्त बनाना है।" 

 

एजुकेशन सेंटर ऑफ ऑस्ट्रेलिया (ईसीए ग्लोबल) के चीफ एक्जीक्यूटिव ऑफिसर राजेश सिंह के मुताबिक, “शिक्षा मंत्रालय और अन्य प्रतिष्ठित संस्थानों के साथ मिलकर हम भारत को विश्व गुरु बनाने के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन को साकार करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। अपने सामूहिक प्रयासों से, हम भारतीय छात्रों की क्षमता को उजागर करेंगे, एक ज्ञान-संचालित समाज को बढ़ावा देंगे और भारत व उसके बाहर शिक्षा के भविष्य को आकार देंगे।" 

 

ओपनलर्निंग के संस्थापक और समूह सीईओ एडम ब्रिमो ने कहा, "ऑनलाइन लर्निंग में वृद्धि आश्चर्यजनक है, यह 2017 के 2.679 करोड़ लोगों से बढ़कर 2023 में 14.6 करोड़ लोग हो गई है। हमें उम्मीद है कि 2027 तक 24.4 करोड़ भारतीय ऑनलाइन स्टडी कर रहे होंगे। यह तेज वृद्धि ऑनलाइन शिक्षा के परिवर्तनकारी प्रभाव को उजागर करती है, इसे देशभर में लाखों शिक्षार्थियों के लिए तेजी से लोकप्रिय होता विकल्प बनाती है।"

 

ओपनलर्निंग भारत का लॉन्च इवेंट एक ऐतिहासिक अवसर था, जिसने एक अभूतपूर्व मंच का अनावरण किया, जो भारतीय छात्रों के लिए विश्व स्तरीय शिक्षा और इनोवेटिव लर्निंग एक्सपीरियंस लेकर आया। ओपनलर्निंग भारत के लिए एजुकेशन सेंटर ऑफ ऑस्ट्रेलिया और भारतीय विश्वविद्यालयों के बीच सहयोग भारत के शिक्षा परिदृश्य में एक परिवर्तनकारी बदलाव का प्रतीक है। अत्याधुनिक लर्निंग मैनेजमेंट सिस्टम (एलएमएस) का लाभ उठाते हुए, यह साझेदारी विश्वविद्यालयों को छात्रों को प्रभावी और व्यापक शिक्षण अनुभव प्रदान करने में सक्षम बनाती है। इसके अलावा ईसीए, भारतीय विश्वविद्यालयों को अत्याधुनिक टेक्नोलॉजी व मैनेजमेंट डोमेन में अंतर्राष्ट्रीय कार्यक्रम संचालित करने, सहयोग और इनोवेशन को बढ़ावा देने के अवसर प्रदान करता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

kahkasha

Recommended News

Related News