मारुति की मई में बढ़ी सेल्स, बेची 1,23,000 से ज्यादा कारें

punjabkesari.in Wednesday, Jun 01, 2016 - 02:15 PM (IST)

नई दिल्ली: देश की सबसे बड़ी कार निर्माता मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसई) की कुल बिक्री मई महीने में 7.1 प्रतिशत बढ़कर 1,23,034 इकाई तक पहुंच गई।  कंपनी ने एक साल पहले मई में 1,14,825 वाहन बेचे थे।  कंपनी की घरेलू बिक्री मई महीने में 10.6 प्रतिशत बढ़कर 1,13,162 इकाई रही जो पिछले साल इसी अवधि में 1,02,359 इकाई थी।  एमएसआई ने एक बयान में कहा कि ऑल्टो और वैगनआर समेत लघु खंड की कारों की बिक्री 5.6 प्रतिशत घटकर 33,105 इकाई हो गई जो पिछले साल इसी महीने में 35,062 कारों की रही थी।

कंपनी ने कहा कि स्विफ्ट, एस्टिलो, रिट्ज, डिजायर और बलेनो समेत काम्पैक्ट खंड में बिक्री समीक्षाधीन अवधि में 11 प्रतिशत बढ़कर 46,554 कारों की रही जो पिछले साल मई में 41,926 इकाई थी। एमएसआई ने कहा कि समीक्षाधीन अवधि में काम्पैक्ट सेडान डिजायर टुअर की बिक्री 19.9 प्रतिशत घटकर 2,555 इकाई रही जो मई 2015 में 3,190 इकाई थी। मध्यम आकार सेडान सियाज की बिक्री मई 2016 में 3.5 प्रतिशत बढ़कर 5,188 इकाई हो गई।

समीक्षाधीन अवधि में इधर जिप्सी, ग्रांड वितारा, अर्टिगा, एस-क्रास और हाल में  पेश एसयूवी वितारा ब्रेजा समेत यूटिलिटी वाहनों की बिक्री दोगुनी से अधिक बढ़कर 13,596 इकाई हो गई जो पिछले साल इसी महीने में 5,567 इकाई रही थी।  मई 2016 में आेमनी और ईको जैसी वाहनों की बिक्री 4.8 प्रतिशत बढ़कर 12,164 इकाई हो गई जो पिछले साल इसी अवधि में 11,602 इकाई थी। समीक्षाधीन अवधि में कंपनी का निर्यात 20.8 प्रतिशत घटकर 9,872 इकाई रह गया जो मई 2015 में 12,466 इकाई था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News