प्रेरणात्मक कहानी: प्रभु का प्यारा होता है क्षमा करने वाला
punjabkesari.in Thursday, Jul 07, 2016 - 03:45 PM (IST)

एक राजा ने एक बंदी को मारने का आदेश दिया। बंदी ने सोचा कि अब मरना ही है तो डरना क्या? वह राजा को गालियां देने लगा। राजा कुछ समझ नहीं पाया और उसने मंत्री से पूछा कि बंदी क्या कह रहा है? मंत्री बोला, ‘‘महाराज, यह कह रहा है कि जो क्षमा करना जानता है वह प्रभु का प्यारा होता है।’’
राजा तुरंत बोला, ‘‘अरे! ऐसी बात है तो इसे तत्काल मुक्त कर दो।’’
एक दूसरा मंत्री भी वहीं बैठा था। वह पहले मंत्री से द्वेष रखता था। उसने कहा, ‘‘राजन पहले मंत्री ने झूठ कहा है। यह बंदी तो आपको गालियां दे रहा था।’’
राजा ने कहा, ‘‘मंत्रीवर, आपकी सच्चाई से ज्यादा मुझे आपके सहयोगी मंत्री का झूठ ज्यादा पसंद आया क्योंकि उसके झूठ में किसी की भलाई छिपी है लेकिन तुम्हारे सच में तो द्वेष का पहाड़ दिखाई दे रहा है, ईर्ष्या की नदी बह रही है। इसलिए ईर्ष्या से ज्यादा अच्छा झूठ ही होता है।’’