ऊर्जा बचत करने वाले उद्यमियों, राजकीय कार्यालयों को पुरस्कृत करेगी सरकार

punjabkesari.in Tuesday, Nov 24, 2020 - 01:52 PM (IST)

जयपुर, 24 नवम्बर (भाषा) राजस्थान सरकार ऊर्जा बचत करने वाले उद्यमियों, राजकीय कार्यालयों को पुरस्कृत करेगी। इसके लिए 30 नवंबर तक आवेदन किए जा सकते हैं।

राजस्थान अक्षय ऊर्जा निगम के अध्यक्ष डॉ. सुबोध अग्रवाल ने बताया कि ऊर्जा के दक्ष संसाधनों को अपना कर अथवा कुशल प्रबंधन या ऊर्जा के गैर परम्परागत स्रोतों आदि अन्य उपायों से ऊर्जा की बचत करने वाले व्यक्तियों, उद्यमियों, राजकीय कार्यालयों आदि को राजस्थान सरकार पुरस्कृत करेगी।
चयनित लोगों को 14 दिसम्बर को ‘राजस्थान ऊर्जा संरक्षण पुरस्कार (रीका अवार्ड)’ प्रदान किए जाएंगे।
डॉ. अग्रवाल के अनुसार इन पुरस्कारों के लिए अब तक लगभग 50 आवेदन प्राप्त हो चुके हैं। ऊर्जा संरक्षण के प्रति जागरूकता के मद्देनजर आवेदन करने की अंतिम तिथि 20 नवम्बर से बढ़ा कर 30 नवम्बर कर दी गई है।
ऊर्जा संरक्षण पुरस्कार विजेताओं का चयन ऊर्जा दक्ष व ऊर्जा संरक्षण विशेषज्ञों की एक उच्चस्तरीय समिति करेगी।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Recommended News

Related News