लघु उद्योगों पर ध्यान दे रही है केंद्र सरकार : मेघवाल

punjabkesari.in Wednesday, Jun 24, 2020 - 10:25 PM (IST)

जयपुर, 24 जून (भाषा) केन्द्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने बुधवार को कहा कि केन्द्र सरकार लघु उद्योग पर ज्यादा ध्यान दे रही है और बैंकों ने ऋण स्वीकृत किये हैं।


भाजपा मुख्यालय पर वीडियो कॉन्फ्रेंस से ‘आत्मनिर्भर भारत संवाद’ में मेघवाल ने बताया कि केन्द्र सरकार लघु उद्योग पर ज्यादा ध्यान दे रही है और उनकी सभी समस्याओं को समाधान किया है। बैंकों ने अभी तक 40 हजार करोड़ रूपए के ऋण स्वीकृत किए हैं।


इस बैठक में राजस्थान के अनेक प्रमुख उद्योगपतियों, बिल्डरों व उद्योग संगठन के सदस्यों ने भाग लिया।


भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया ने संवाद में शामिल लोगों को शपथ दिलाई की ज्यादा से ज्यादा स्थानीय उत्पादों को खरीदा जाए।


केन्द्रीय मंत्री संजीव बालियान ने कहा कि ‘आत्मनिर्भर भारत अभियान आर्थिक पैकेज’ से मछली पालन व दूध उत्पादन के क्षेत्र में आमदनी को लेकर आगामी दिनों में बढ़ोतरी देखने को मिलेगी और किसान वर्ग को बड़ा सम्बल मिलेगा।


भाजपा के प्रदेश प्रभारी अविनाश राय खन्ना ने भी केन्द्र सरकार द्वारा उद्योगों के विकास के लिए दिये गये विशेष पैकेज पर चर्चा की।




यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Recommended News

Related News