स्कूल में ताला लगाकर चल रही थी नकल, विजिलेंस टीम की छापेमारी से मची अफरातफरी

punjabkesari.in Thursday, Jul 18, 2024 - 05:55 AM (IST)

नेशनल डेस्कः राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की सरकार नकल गिरोह और नकलचियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के मूड में है। प्रदेश में नकल गिरोह और नकलचियों को लेकर आए दिन खुलासे हो रहे हैं। इस बीच अब फलोदी जिले में परीक्षा में नकल का बड़ा मामला सामने आया हैं। स्कूल में चल रही परीक्षा के दौरान दरवाजे पर ताला लगा हुआ था। इस दौरान विजिलेंस टीम चेक करने पहुंची।

विजिलेंस टीम ने काफी देर तक आवाज लगाई फिर उनको लगा शायद गलत जगह आ गए हैं, लेकिन एक कर्मचारी ने दीवार फांदकर अंदर जाकर देखा तो पता चला कि यहां तो परीक्षा में नकल हो रही है। गुरुजी बोर्ड पर सवाल लिख रहे हैं और परीक्षा देने आए बच्चे जल्दी-जल्दी कॉपियां भर रहे हैं। बता दें यहां यहां 10वीं ओपन बोर्ड की परीक्षा चल रही थी। दो दिन पहले परीक्षा के दौरान बाड़मेर में छापा मारा गया था और वहां भी बच्चे नकल करते पकड़े गए थे।

अब इस मामले में बड़ी कार्रवाई की गई है। इसके तहत 12 शिक्षकों को निलंबित कर दिया गया है। आपको बता दें, जोधपुर जिले के देचू तहसील के राजकीय माध्यमिक विद्यालय पंजी बेरा कोलू  राठौड़ में 10वीं और 12वीं स्टेट ओपन परीक्षा में सामूहिक नकल करवाया जा रहा था। राजस्थान स्टेट ओपन परीक्षा में फलोदी के स्कूल में खुले रूप से सामूहिक नकल करवाए जाने का मामला सामने आया था। जिसमें शिक्षक समेत सतर्कता पर्यवेक्षक की संलिप्तता पाई गई थी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Related News