धनतेरस पर मातम में बदली खुशियां, बस दुर्घटना में 12 लोगों की मौत, मच गई अफरा-तफरी

punjabkesari.in Tuesday, Oct 29, 2024 - 11:12 PM (IST)

जयपुरः राजस्थान के सीकर जिले में मंगलवार अपराह्न एक भीषण सड़क हादसे में 12 लोगों की मौत हो गई और कम से कम 30 अन्य घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हादसे पर शोक जताते हुए पीड़ित परिवारों के लिए मुआवजे की घोषणा की। पुलिस ने बताया कि घटना लक्ष्मणगढ़ में अपराह्न करीब दो बजे हुई। सालासर से आ रही एक निजी बस अनियंत्रित होकर फ्लाईओवर के नीचे दीवार से टकरा गई जिससे बस का चालक की तरफ वाला हिस्सा तहस नहस हो गया। 

सीकर के पुलिस महानिरीक्षक सत्येंद्र सिंह ने मीडिया से कहा, ‘‘12 लोगों की मौत की सूचना है। कुछ घायलों को जयपुर रेफर किया गया है। बाकी का स्थानीय अस्पताल में इलाज किया जा रहा है।'' उन्होंने बताया कि बस में सवार अधिकांश यात्री स्थानीय निवासी थे। सिंह ने बताया कि मृतकों और घायलों की पहचान कर उनके परिजनों को सूचित किया जा रहा है और घटना के वास्तविक कारणों की जांच की जा रही है। 

जिला पुलिस अधीक्षक भुवन भूषण यादव ने बताया कि सालासर से लक्ष्मणगढ़ आ रही निजी बस को फ्लाईओवर के पास से मुड़ना था लेकिन संभवत: तेज गति के कारण चालक बस को मोड़ नहीं पाया और चालक की तरफ वाला हिस्सा फ्लाईओवर की दीवार से जा टकराया। उन्होंने बताया कि हादसा इतना भीषण था कि बस का एक तरफ का हिस्सा तहस नहस हो गया। मृतकों की पहचान विनीता (32), सीमा (22), किरण कंवर, कमला (35), बनारसी (55), आदित्य (16) तथा प्रमोद सिंह (35) के रूप में की गई है। प्रधानमंत्री मोदी ने हादसे पर शोक जताते हुए पीड़ित परिवारों के लिए मुआवजे की घोषणा की। 

प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) की ओर से 'एक्स' पर जारी एक पोस्ट में मोदी ने कहा, "राजस्थान के सीकर में हुआ बस हादसा हृदयविदारक है। इसमें जान गंवाने वालों के परिजनों के प्रति मेरी गहरी शोक-संवेदनाएं। ईश्वर उन्हें इस पीड़ा को सहने का संबल प्रदान करे।" उन्होंने कहा, "इसके साथ ही मैं सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। राज्य सरकार की देखरेख में स्थानीय प्रशासन पीड़ितों की हरसंभव मदद में जुटा है।" 

एक अन्य 'एक्स' पोस्ट में पीएमओ ने कहा कि मोदी ने प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष (पीएमएनआरएफ) से पीड़ितों के लिए अनुग्रह राशि की भी मंजूरी दी है। पीएमओ ने कहा, ‘‘सीकर सड़क दुर्घटना में मरने वालों के परिजनों को पीएमएनआरएफ से अनुग्रह राशि के तौर पर दो-दो लाख रुपये दिए जाएंगे। घायलों को 50-50 हजार रुपये दिए जाएंगे।'' राज्यपाल हरिभाऊ बागडे व मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने भी हादसे पर शोक जताया है। शर्मा ने घायलों के समुचित इलाज के निर्देश दिए। 

शर्मा ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स' पर पोस्ट कर कहा, ‘‘सीकर के लक्ष्मणगढ़ क्षेत्र में बस दुर्घटना में हुई जनहानि अत्यंत दुखद एवं हृदयविदारक है। मेरी गहरी संवेदनाएं मृतकों के शोक संतप्त परिवारजनों के साथ हैं।'' शर्मा के अनुसार, ‘‘संबंधित अधिकारियों को घायलों का समुचित उपचार सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया गया है।'' 

कांग्रेस की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष एवं लक्ष्मणगढ़ से विधायक गोविंद सिंह डोटासरा ने भी हादसे पर शोक जताया है और ‘एक्स' पर पोस्ट कर कहा, ‘‘लक्ष्मणगढ़ में भीषण सड़क दुर्घटना में कई लोगों की मौत का हृदयविदारक समाचार सुनकर आहत हूं। दुखद एवं दुर्भाग्यपूर्ण हादसे में अपनों को खोने वालों के प्रति मेरी गहरी संवेदना है।'' उन्होंने कहा, ‘‘दुर्घटना संज्ञान में आते ही घायलों के त्वरित उपचार एवं हर संभव सहायता के लिए स्थानीय प्रशासनिक अधिकारियों से बात की है।'' 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep