आसाराम का स्वास्थ्य स्थिर, कई टेस्ट करवाने से किया इंकार

punjabkesari.in Tuesday, Oct 04, 2016 - 09:44 AM (IST)

नई दिल्ली: अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान के चिकित्सकों के बोर्ड ने आज उच्चतम न्यायालय को सूचित किया कि आसाराम का स्वास्थ्य स्थिर है। सात-सदस्यीय बोर्ड ने सोमवार को जस्टिस एके सीकरी और जस्टिस एनवी रमण की बेंच के समक्ष रिपोर्ट पेश की। कोर्ट को बताया गया कि आसाराम ने कई टेस्ट करवाने से इंकार कर दिया था। इसके चलते उसकी दिल की धमनी, ग्रीवा की धमनी और पौरुष ग्रंथि के बारे में आकलन अधूरा रह गया। 

17 अक्टूबर को होगी अगली सुनवाई
सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर 19, 20 और 21 सितंबर को एम्स के बोर्ड ने आसाराम की जांच की थी। मामले की अगली सुनवाई 17 अक्टूबर को होगी। कोर्ट ने गत 11 अगस्त को बलात्कार के आरोपी आसाराम को अंतरिम जमानत देने से इंकार करने के साथ ही नियमित जमानत याचिका पर विचार से पहले एम्स में जांच करवाने का निर्देश दिया था। बता दें कि याैन शाेषण व रेप के अाराेपी आसाराम को जोधपुर पुलिस ने 31 अगस्त 2013 को गिरफ्तार किया था। वह तब से जेल में है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News