यदि आप भी पीते हैं यह जूस तो हो जाएं सावधान!

punjabkesari.in Monday, May 25, 2015 - 03:23 AM (IST)

जालंधर : बात जब जूस पीने की हो तो सब एक राय होकर कहते हैं कि जूस पीना सेहत कि लिए अच्छा होता है। अस्पतालों में तो डाक्टर मरीजों को खास तौर पर कंपनी के डिब्बे वाले जूस पीने को कहते हैं, पर जो जूस का डिब्बा कालिया कालोनी वासी परमीत कौर के घर आया उसे खोलने के बाद पूरे परिवार के होश उड़ गए। मामले बारे जानकारी देते हुए परमीत ने बताया कि उनकी सहेलियां घर आई थीं।
 
उनको जूस देने के लिए जैसे ही जूस का डिब्बा खोला तो उनके होश उड़ गए, जूस के डिब्बे से सांप जैसी कोई चीज निकली जिसे देखते ही परमीत ने डिब्बा नीचे फैंक दिया व तुरंत अपने पति को बुलाया जिन्होंने आकर देखा तो पहले वह भी इसे सांप ही समझे लेकिन बाद में देखा कि यह तो कोई सड़ा-गला प्लास्टिक का टुकड़ा है।
 
उन्होंने बताया कि न तो डिब्बा एक्सपायरी डेट का था और न ही इसकी सील टूटी थी। इस डिब्बे पर बैच कोड एन.बी.5003 के./7 लिखा था। मामले बारे परमीत के पति ने कहा कि वह जल्द ही इस बारे डिप्टी कमिश्नर से शिकायत करेंगे।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News