भारत-पाक सीमा पर संदिग्ध अवस्था में घूमते 3 काबू

punjabkesari.in Wednesday, Apr 01, 2015 - 04:43 AM (IST)

पट्टी (रखड़ा): भारत-पाक सीमा पर सैक्टर खेमकरन में तैनात बी. एस.एफ. की 191 बटालियन के जवानों ने सीमा पार करने की मंशा से सरहद पर घूम रहे पाकिस्तान और बंगलादेश से संबंध रखने वाले 3 लोगों जिनमें एक औरत भी है, को काबू किया है। 

इस संबंधी बी.एस.एफ. की 191 बटालियन के कंपनी कमांडर शज्जू राम ने बताया कि भारतीय चौकी के बैरियर के नजदीक कुछ लोग घूम रहे थे जिनको बी.एस.एफ. के जवानों ने गिरफ्तार कर लिया। उनकी पहचान डा. नाजर मोहम्मद पुत्र गुलाम रसूल निवासी जलालापुर जिला जेहलम पाकिस्तान, मोहम्मद नाजर पुत्र सुलेमान गुलाम और अमीना खातून पत्नी मौजी हुसैन दोनों निवासी ठाकर गांव बंगलादेश के तौर पर हुई है। उन्होंने बताया कि इन सभी की उम्र 65 से 70 वर्ष के करीब है। 

जानकारी के अनुसार इनकी मुलाकात दिल्ली स्थित दरगाह पीर बाबा हजरत निजामुद्दीन में हुई थी। जहां ये 3 महीने इकट्ठे रहे और अब पाकिस्तान जाने के मकसद से ये खेमकरण पहुंचे थे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News