आस्था की मिसालः 25 कि.मी साइकिल चलाकर लंगर के लिए करता है सेवा

punjabkesari.in Monday, Mar 30, 2015 - 01:42 AM (IST)

गढ़शंकर (शोरी): हमारे समाज में सेवा की भावना से काम करने वालों की कोई कमी नहीं है। कुछ समाज सेवक मीडिया में सुर्खियां बन जाते हैं तो कुछ इस बात की परवाह किए बगैर अपने काम को निरंतर अंजाम देते रहते हैं। कुछ इसी तरह की शख्सियत के मालिक हैं भाई महंगा सिंह। 

70 वर्षीय भाई महंगा सिंह बेहद साधारण व्यक्ति हैं पर पिछले 25 वर्षों से हर रोज साइकिल पर 25 कि.मी. का सफर तय कर घर-घर जाकर गुरुद्वारा भाई तिलकू जी के लंगर के लिए दूध इकट्ठा करना उनको असाधारण व्यक्ति बना देता है।

महंगा सिंह के अनुसार जब वर्ष 1947 को शोर पड़ा तब उसके माता-पिता उसको गोद में उठा कर पाकिस्तान से लाए थे। वह तब 2 वर्ष का था। महंगा सिंह आज 25 वर्षीय किसी भी युवक से ज्यादा तेज साइकिल चला सकता है। एक अन्य रोचक जानकारी यह है कि एक बार उसके साइकिल को कोई वाहन टक्कर मार गया जिससे सारा दूध गिर गया तब महंगा सिंह ने जेब से पैसे खर्च कर बाजार से दूध लेकर लंगर में पहुंचाया। ऐसे निष्काम सेवक को गढ़शंकर के हर शख्स द्वारा सजदा व उनकी तंदरुस्ती के लिए अरदास है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News