क्या कहा था और क्या कर बैठा

punjabkesari.in Thursday, Mar 05, 2015 - 07:35 AM (IST)

लुधियाना (कुलवंत): शिक्षा को बोझ समझने वाले एक 14 वर्षीय छात्र ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। वह 6वीं कक्षा का छात्र था और उसके पिता उसे पेपरों के कारण पढऩे के लिए कहते थे। छात्र अपने पिता का अकेला सहारा था जबकि छात्र की माता की पहले ही बीमारी के कारण मौत हो चुकी थी। 

यह घटना थाना दरेसी, चौकी सुंदर नगर के इलाके किरपाल नगर में हुई है। छात्र की पहचान गौरव कुमार के रूप में हुई है। इस घटना का पता तब चला जब उसका पिता पवन कुमार दोपहर को खाना खाने घर आया तो कमरे का दरवाजा अंदर से बंद था। 
 
उसने एक लकड़ी की बारी तोड़कर जब अंदर देखा तो पंखे पर उसका बेटा रस्सी के सहारे झूल रहा था। उसने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद चौकी प्रभारी कपिल कुमार पुलिस पार्टी सहित मौके पर पहुंचे। पुलिस ने छात्र का शव पंखे से नीचे उतरवा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। 

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News