दिल्ली-NCR में मार्च तिमाही में नए आवासों की पेशकश 62% बढ़ी

punjabkesari.in Sunday, May 15, 2016 - 03:39 PM (IST)

नई दिल्ली: सुस्त मांग और बड़ी संख्या में बिना बिके मकानों के बावजूद इस साल जनवरी-मार्च तिमाही में दिल्ली-एनसीआर में नए आवासों की पेशकश 62 प्रतिशत बढ़कर 4,600 इकाई रही। संपत्ति सलाहकार कंपनी कुशमैन एंड वेकफील्ड की एक रिपोर्ट में यह कहा गया है। इस पूरी पेशकश में करीब 40 प्रतिशत आवास सस्ते श्रेणी के रहे। इस श्रेणी में घरों की औसत कीमत (40 लाख रुपए से कम) में करीब 10 प्रतिशत की गिरावट आई है क्योंकि बिल्डरों ने आधार बिक्री मूल्य और पेशकश मूल्य में कटौती की है।

आवासीय क्षेत्र के लिए पहली तिमाही की अपनी रिपोर्ट में सलाहकार कंपनी ने कहा कि पिछले साल इसी अवधि में नए आवासों की पेशकश 2,800 इकाई थी जो इस साल बढ़कर 4,600 इकाई रही। वहीं सस्ते खंड में आवास श्रेणी में करीब 1,855 इकाइयां पेश की गईं जो पिछले साल के मुकाबले 67 प्रतिशत अधिक है।

कंपनी ने अपनी रिपोर्ट में आठ मुख्य शहरों में नए आवास का ब्यौरा पेश किया है जिसके अनुसार इस तिमाही में नए आवासों की पेशकश 27 प्रतिशत बढ़कर 31,200 इकाइयां रही जो पिछले साल इसी अवधि में 24,700 इकाइयां रही थी। इन शहरों में दिल्ली-एन.सी.आर. के अलावा मुंबई, चेन्नई, कोलकाता, पुणे, हैदराबाद, बैंगलुरू और अहमदाबाद शामिल हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News