पुलवामा हमला: 10वीं तक इस स्कूल में पढ़े थे शहीद तिलक राज, फूट-फूट कर रोए बच्चे

punjabkesari.in Friday, Feb 15, 2019 - 04:17 PM (IST)

कांगड़ा: जम्मू कश्मीर के पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों में हिमाचल के कांगड़ा जिले के परगोड़ स्कूल में 10वीं कक्षा तक पढ़े तिलक राज ने भी शहादत का जाम पीया है। आज पूरे स्कूल के बच्चे तिलक राज के शहीद होने की खबर पढ़कर फूट-फूट कर रो पड़े। उसने गांव के पास ही परगोड़ स्कूल में 10वीं तक की पढ़ाई की थी। बता दें कि इस स्कूल से पढ़ा हुआ तीसरा जवान देश पर कुर्बान हुआ है।
PunjabKesari

जानकारी के मुताबिक शुक्रवार को स्कूल में श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई इस दौरान स्कूल के बच्चे फूट-फूट कर रो पड़े। बच्चों ने दो मिनट का मौन रख कर शहीद तिलक राज को श्रद्धांजलि दी। शहीद तिलक राज सौनिक होने के साथ-सात एक पहाड़ी गायक भी थे।
PunjabKesari

उन्होंने कई कैसेट निकाली और दर्जनों पहाड़ी गीत गाए और लिखे। शहीद अपने पीछे पत्नी के अलावा एक नन्हा बेटा छोड़ गए हैं। स्कूल के प्रधानाचार्य ने बताया कि तिलक राज बहुत होनहार था। इससे पहले इस स्कूल में पढ़े दो लाल सिंह और बीर सिंह भी कारगिल युद्ध में शहीद हुए थे।
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ekta

Recommended News

Related News