पत्नी एक ड्रेस दोबारा न पहने इसलिए करता था ऐसा काम, वर्ल्ड रिकार्ड में आ गया नाम

punjabkesari.in Tuesday, Jan 22, 2019 - 05:28 PM (IST)

दुबईः प्यार करने वाले अपने पार्टनर के लिए कुछ भी कर सकते हैं । इसकी मिसाल बना है 83 वर्षीय व्यक्ति जो अपनी पत्नी को 55 हजार डिजाइर ड्रेस गिफ्ट कर चुका है। व्यक्ति का नाम पॉल ब्रॉकमैन है। उनका कहना है कि वह नहीं चाहते थे कि उनकी पत्नी मार्गोट एक ही ड्रेस में दोबारा दिखाई दे। ब्रॉकमैन ने कहा कि वह पहली बार मार्गोट से डांस हॉल में मिले थे। इसके बाद दोनों ने शादी कर ली। उसी वक्त से वह मार्गोट को डिजाइनर ड्रेस गिफ्ट करते आ रहे हैं।
PunjabKesari
साल 2014 में उन्होंने ड्रेस खरीदना बंद कर दिया। उनके इसी जुनून के कारण उनका नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज किया गया है। ब्रॉकमैन ने इन सभी ड्रेसों का कलेक्शन भी किया है। दोनों की शादी को 61 साल हो चुके हैं। ब्रॉकमैन ने एक वीडियो में बताया कि वह किस बात से प्रेरित होकर अपनी पत्नी को ड्रेस गिफ्ट कर रहे थे। उन्होंने कहा, "हमने पूरी रात डांस किया, और हमें उस रात प्यार हो गया। यह वो समय था जब मार्गोट के पास सकर्ट और सफेद पेटीकोट थे।"
PunjabKesari
उन्होंने अधिकतर कपड़े सेल से खरीदे हैं। जर्मन के रहने वाले ब्रॉकमैन का कपड़ों का कलेक्शन काफी बड़ा है। एक समय पर उन्होंने अमेरिकन डिपार्टमेंट स्टोर से डील तक कर ली थी। उनका कहना है, "जब स्टाइल बदल रहे थे, तो वो मुझे फोन करते थे और उचित मूल्य पर कपड़े बेचते थे।" उन्होंने कपड़े खरीदना भी इसलिए बंद किया क्योंकि कपड़े रखने की जगह नहीं बची थी। दंपति ने अभी तक 7 हजार ड्रेस बेच दी हैं और आने वाले सालों में 48 हजार को भी बेचने वाले हैं।

PunjabKesari

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tanuja

Recommended News

Related News